© 2020 Penguin India
जस्मीन शाह ने 2018 से 2024 तक दिल्ली सरकार के नीति थिंक-टैंक, संवाद और विकास आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया और वे आम आदमी पार्टी के नेता हैं। उन्होंने परिवहन, पर्यावरण, बिजली, शिक्षा और रोजगार क्षेत्रों में दिल्ली मॉडल के कई सुधारों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। दो दशकों के करियर में, जस्मीन ने निजी, गैर-लाभकारी और सरकारी क्षेत्रों में कई भूमिकाओं में काम किया है। एमआईटी के अब्दुल लतीफ जमील पॉवर्टी एक्शन लैब, दक्षिण एशिया के उप निदेशक रह चुके जस्मिन ने जनाग्रह में राष्ट्रव्यापी ‘जागो रे’ मतदान अभियान का नेतृत्व किया था। आईआईटी मद्रास से स्नातक, उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर किया है, जहाँ वे फुलब्राइट-नेहरू फेलो थे। उनके कॉलम इंडियन एक्सप्रेस, हिन्दुस्तान टाइम्स, मिंट और इकोनॉमिक टाइम्स में छपे हैं।