© 2020 Penguin India
आलोक श्रीवास्तव कविता, कहानी, फ़िल्म-लेखन और टीवी पत्रकारिता का जाना-माना नाम हैं। शाजापुर(म.प्र) में जन्मे आलोक तीन दशक से ग़ज़लकार के रूप में प्रसिद्धि पा चुके हैं। सभी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में रचनाओं का प्रकाशन होता रहता है। उनका पहला ही ग़ज़ल-संग्रह आमीन सर्वाधिक चर्चित, लोकप्रिय व बहु-पुरस्कृत पुस्तकों में शामिल हुआ है। कई भारतीय व विदेशी भाषाओं में उनकी रचनाओं का अनुवाद भी हो चुका। उन्हें शब्दशिल्पी सम्मान(भोपाल), हेमंत स्मृति कविता सम्मान(मुंबई), परंपरा ऋतुराज सम्मान(दिल्ली), मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी का दुष्यंत कुमार पुरस्कार, फ़िराक़ गोरखपुरी सम्मान (उदयपुर) मिल चुका है। अंतरराष्ट्रीय स्तर मास्को(रूस) का अंतरराष्ट्रीय पुश्किन सम्मान व अमेरिका के वाशिंगटन में हिंदी ग़ज़ल सम्मान मिलने के साथ वे कथा यूके की ओर से ब्रिटेन की संसद हाउस ऑफ कॉमन्स में सम्मानित होने वाले पहले युवा ग़ज़लकार हैं।