© 2020 Penguin India
दुष्यंत का जन्म भारत-पाक सीमा पर बसे एक कस्बे में 13 मई 1977 को हुआ। उन्होंने इतिहास में उपलब्ध सब डिग्रियां हासिल कीं, कॉलेज में पढ़ाया। 2005 में प्रकाशित उनकी पहली ही किताब को स्टेट अकादमी अवॉर्ड मिला जबकि दूसरे कविता संग्रह ‘प्रेम का अन्य’ को 2012 का रामकुमार ओझा अवॉर्ड दिया गया। उनकी कविताओं का अंग्रेज़ी सहित कई अन्य भाषाओं में अनुवाद भी हुआ है। उन्होंने कहानियां लिखीं तो उन्हें हिंदी की श्रेष्ठ पत्र-पत्रिकाओं ने प्रकाशित किया। ‘स्त्रियां: पर्दे से प्रजातंत्र तक’ को हिंदी नॉनफिक्शन में 2012 में आई किताबों में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। उन्होंने दर्जन भर यूरोपीय और लेटिन अमेरिकन कवियों का हिंदी तथा रूसी कवि येवेग्नी येव्तुशेंको की कविताओं का राजस्थानी में अनुवाद किया हैं। एफटीआईआई, पुणे में कुछ समय सिनेमा की तमीज़ सीखने की कोशिश करने वाले दुष्यंत पत्रकारिता से जुडे़ हैं और अब तक जयपुर, दिल्ली, मुम्बई जैसे शहरों में रहे हैं।
www.dushyantlive.com