© 2020 Penguin India
गौरव उपाध्याय पेशे से एक सीनियर टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल हैं और अभी सिंगापुर में बहुराष्ट्रीय कंपनी Adobe में कार्यरत हैं। अपने पंद्रह सालों के कॉरपोरेट कैरियर और बीस से भी अधिक देशों में रहने या घूमने के बाद, पिछले कुछ सालों से गौरव ने लेखन के ज़रिए अपना अनुभव साझा करना शुरू किया है। सोशल मीडिया में दो लाख से ज़्यादा फ़ालोअर्स से जुड़े गौरव, अपने लेखन और कविताओं के माध्यम से लोगों को अपने जीवन में बेहतर बनने की ओर ले जाने के मुहिम में जुड़े हैं। गौरव इसके पहले प्रकाशित अपनी पुस्तक मोस्ट वांटेड ज़िंदगी के लिए भी जाने जाते हैं, जिन्हें पढ़कर हज़ारों लोग प्रेरित हुए हैं। अपनी कविताओं और लेखों में भावनात्मक और व्यावहारिक संतुलन बनाते हुए, गौरव, हिंदी में मोटिवेशन और सेल्फ़ हेल्प श्रेणी के लेखन में नई दिशा लेकर आए हैं। गौरव Tedx स्पीकर भी रह चुके हैं और कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपने विचार साझा करते हैं। इनकी रचनाएँ अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में छप चुकी हैं और टेक्नोलॉजी तथा कैरियर से संबंधित संस्थाओं में बतौर मेंटॉर सक्रिय हैं।
गौरव का जन्म बिहार के मोतिहारी शहर में हुआ था और उन्होंने इंजिनीरिंग और एमबीए की शिक्षा प्राप्त करने के बाद कई देशों में रहकर काम किया है। गौरव अभी अपने परिवार के साथ पिछले दस सालों से सिंगापुर में रहते हैं।