© 2020 Penguin India
दाजी, जिन्हें कमलेश डी पटेल के नाम से भी जाना जाता है, वैश्विक हार्टफुलनेस आन्दोलन के चौथे और वर्तमान स्प्रिचुअल गाइड हैं। उन्होंने बीते चार दशकों में दुनिया भर के लोगों को हार्टफुलनेस मेडीटेशन का प्रशिक्षण दिया है।
दाजी बेस्टसेलर्स डिजाइनिंग डेस्टिनी और (जोशुआ पोलॉक के साथ) द हार्टफुलनेस वे के लेखक हैं। उनके कामों की झलक टाइम्स ऑफ इंडिया, इकोनॉमिक टाइम्स, हिन्दुस्तान टाइम्स और प्रमुख टेलीविजन नेटवर्क्स पर दिखाई दे चुकी है। दाजी विश्वस्तरीय सम्मेलनों में मुख्य भाषण देते हैं और कार्यशालाएँ आयोजित करते हैं। उनका जुझारूपन उनके ज़मीनी स्तर के प्रयासों में नज़र आता है, विशेषकर मेडीटेशन को भारत के गाँवों तक ले जाने में। दाजी को भारत के कान्हा शान्ति वनम में अपने पोते-पोतियों के साथ प्राकृतिक सौन्दर्य के बीच सैर का आनन्द लेना भाता है, जहाँ वे अपने परिवार के साथ रहते भी हैं।