© 2020 Penguin India
पी साईनाथ उन गिने-चुने पत्रकारों में से हैं जिन्होंने गरीबी, शोषण, भुखमरी, तथा उदारीकरण दुष्प्रभावों को ही अपनी पत्रकारिता का विषय बनाया। साईनाथ ने दिल्ली के जेएनयू से शिक्षा प्राप्त की और फिर लगभग दस वर्षो तक साप्ताहिक ब्लिट्ज से जुड़़े रहे। 1993 में उन्हें टाइम्स ऑफ इंडिया फेलोशिप प्राप्त हुई और इस फेलोशिप के अंतर्गत उन्होंने देश के नौ निर्धनतम जिलों की रिपोर्टिंग की जिनका संकलित रूप उनकी बहुचर्चित पुस्तक एवरीबॉडी लव्ज़ ए गुड ड्रराउट है। यह किताब दुनिया के कई देशों के पत्रकारिता पाठ्यक्रम का हिस्सा है।