© 2020 Penguin India
पीयूष पांडे ने आजतक, एबीपी न्यूज और जी न्यूज समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया है। इससे पहले उनकी तीन पुस्तकें छिछोरेबाजी का रिजोल्यूशन (राजकमल प्रकाशन)धंधे मातरम् और कबीरा बैठा डिबेट में(प्रभात प्रकाशन) से प्रकाशित हो चुकी है। उन्होंने स्टार प्लस के सीरियल महाराज की जय हो के संवाद भी लिखे और वह फिल्म ब्लू माउंटेंस के एसोशिटएट डाइरेक्टर भी रह चुके हैं।